Finally, After two defeats India has registered their First Win in England under Virat Kohli's captaincy. Indian Defeated England by 203 runs at Trent Bridge test. Now India is behind just one win to level the series. The biggest hero of this match is Virat Kohli, who played a brilliant innings of 106 runs in second inning whereas he scored 97 runs first inning. Also, hardik pandya and Bumrah contributed a lot in this win.
#IndiaVsEngland3rdtest, #Viratkohlicentury, #IndiaWins
कप्तान विराट कोहली को सिर्फ इस मैच में हीरो कहना गलत होगा. क्योंकि कोहली हीरो के पर्याय हैं. जब-जब टीम मुसीबत में रही है. कप्तान विराट कोहली ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए शानदार खेल दिखाया है. ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब कोहली ने मैच में कुल 200 रन बनाए. पहली पारी में कोहली शतक से चूक गये थे और 97 रन बनाकर आउट हुए थे. मगर, दूसरी पारी में उन्होंने गलती सुधारते हुए 103 रनों की पारी खेली. तो कोहली इस मैच के सबसे बड़े हीरो साबित हुए.